सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा काजल अग्रवाल का पुतला, इवेंट में एक्ट्रेस का परिवार भी मौजूद रहा

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में बुधवार को अपने मोम के पुतले का अनावरण किया। इस मौके पर उनके माता-पिता और बहन भी वहां मौजूद थीं। इवेंट के लिए काजल पर्पल रंग का सूट पहने पहुंची थीं। वहीं उनके पुतले को सुनहरे रंग का चमकता हुए वन शोल्डर डिटेलिंग वाला सिक्वीन गाउन पहनाया गया है। काजल के अलावा इस म्यूजियम में अनुष्का शर्मा, प्रभास, श्रीदेवी, महेश बाबू और करण जौहर के पुतले लगे हुए हैं।


इवेंट के दौरान काजल ने लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में घूमने का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, 'जब मैं 12 साल की थी, तब मैं लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में गई थी, और मुझे याद है कि मैं सितारों के बीच बैठी थी। मैंने महात्मा गांधी जी के सामने हाथ रखकर फोटोज लिए थे। मैं बीटल्स के साथ सोफे पर बैठी थी और मुझे लग रहा था, 'ओह माय गॉड मैं यहां आ चुकी हूं'। मुझे याद है जब मैंने उन सभी लोकप्रिय लोगों को वहां देखा, तो मुझे समझ आया कि वास्तव में लोकप्रिय, दिल में जगह बनाना और बेहद प्रसिद्ध होने का मतलब क्या है। मुझे पता नहीं था कि एक दिन मुझे भी अपना मोम का पुतला देखने को मिलेगा।'


तकनीशियनों के काम की तारीफ की


आगे काजल ने ये भी बताया कि जब मैडम तुसाद की तरफ से उन्हें पहला आधिकारिक पत्र मिला था तो वे कितनी ज्यादा उत्साहित और भावुक हो गई थीं। उन्होंने सारा श्रेय मोम का पुतला बनाने वाले तकनीशियनों को दिया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने एक ऐसा पुतला बनाया जिस पर मुझे सचमुच गर्व है। तकनीशियन शानदार हैं, जितने घंटे और मेहनत से उन्होंने इसे बनाया है, वो बिल्कुल अद्भुत है।'


Popular posts
कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी अखबार 'बॉस्टन ग्लोब' ने 15 पन्नों का शोक संदेश छापा, सोशल मीडिया पर शेयर हुईं तस्वीरें
Image
एक्सपर्ट्स बोले- अमेरिका पाबंदियों में ढील देने से पहले कोरोना टेस्टिंग को 3 गुना बढ़ाए, नहीं तो हालात बिगड़ेंगे; अभी एक दिन में 1.46 लाख टेस्ट हो रहे
Image
एंटी-कोविड पाठशाला में A से Z तक समझें संक्रमण से बचाव के 26 तरीके, A यानी अवॉइड गैदरिंग और B यानी बी-सेफ
इस बैग में डिप्स्ले, स्पीकर और पावरबैंक भी दिया; चोरी होने पर स्मार्टफोन से हो जाएगा ट्रैक
जर्मनी ने कोरोनावायरस से हुए नुकसान की भरपाई के लिए चीन को 12 लाख करोड़ रुपए का बिल भेजा