तस्वीर पर ट्रोलर ने किया कमेंट 'कुपोषित हो क्या', वाणी कपूर ने दिया करारा जवाब

 वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।  हाल ही में उन्होंने एक मिरर सेल्फी शेयर की जिसमें वह स्टाइलिश लुक में अपना टोंड फिगर दिखाती नजर आ रही थीं लेकिन एक ट्रोलर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की जिसका वाणी ने करारा जवाब दिया।  


ट्रोलर ने क्या कहा?
ट्रोलर ने वाणी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, कुपोषण से पीड़ित हो क्या? इसपर वाणी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप अपनी जिंदगी में कोई ऐसा काम क्यों नहीं ढूंढते जो प्रोडक्टिव हो? अपने आप पर कठोर होना बंद कर दें क्योंकि जीवन काफी बेहतर है, घृणा फैलाना बंद करें। 


'वॉर' में दिखी थीं वाणी: वाणी 2019 की सफल फिल्मों में से एक 'वॉर' में दिखाई दी थीं जिसमें उनकी जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ बनी थी। इन दिनों वाणी 'शमशेरा' की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें रणबीर कपूर नजर आएंगे। फिल्म 2020 के अंत तक रिलीज हो सकती है। 



Popular posts
कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी अखबार 'बॉस्टन ग्लोब' ने 15 पन्नों का शोक संदेश छापा, सोशल मीडिया पर शेयर हुईं तस्वीरें
Image
एक्सपर्ट्स बोले- अमेरिका पाबंदियों में ढील देने से पहले कोरोना टेस्टिंग को 3 गुना बढ़ाए, नहीं तो हालात बिगड़ेंगे; अभी एक दिन में 1.46 लाख टेस्ट हो रहे
Image
एंटी-कोविड पाठशाला में A से Z तक समझें संक्रमण से बचाव के 26 तरीके, A यानी अवॉइड गैदरिंग और B यानी बी-सेफ
इस बैग में डिप्स्ले, स्पीकर और पावरबैंक भी दिया; चोरी होने पर स्मार्टफोन से हो जाएगा ट्रैक
जर्मनी ने कोरोनावायरस से हुए नुकसान की भरपाई के लिए चीन को 12 लाख करोड़ रुपए का बिल भेजा