रिपोर्टर ने प्रेग्नेंसी पर किया सवाल तो दीपिका बोलीं, 'अगर प्रेग्नेंट हुई तो नौ महीनों में दिख जाएगा'

 दीपिका पादुकोण इन दिनों 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वह काफी मीडिया इंटरेक्शन में हिस्सा ले रही हैं। ऐसे ही एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे प्रेग्नेंसी पर सवाल पूछ लिया जिसपर दीपिका ने करारा जवाब दिया। दीपिका ने कहा, 'क्या मैं आपको प्रेग्नेंट दिखाई देती हूं? मैं आपसे पूछ लूंगी जब फैमिली प्लान करूंगी।अगर आप परमिशन देंगे तो मैं प्लान कर लूंगी। अगर मैं प्रेग्नेंट हुई तो आपको नौ महीनों में दिख जाएगा।'


पहले भी दे चुकीं सफाई: दीपिका और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। दोनों की शादी को एक साल हो चुके हैं। ऐसे में अक्सर खबरों में दीपिका की प्रेग्नेंसी पर कयास लगते रहते हैं। ऐसे ही कयासों पर दीपिका ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सफाई देते हुए कहा था, 'मुझे अफवाहों पर हैरानी नहीं होती, क्या हम बच्चे चाहते हैं? मैं कहूंगी बिलकुल, हम दोनों को बच्चों से बेहद प्यार है लेकिन फिलहाल हमारा बेबी प्लानिंग का कोई इरादा नहीं है। हम दोनों इस समय बहुत सेल्फिश हैं और  सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में यह सही नहीं होगा कि हम इस वक्त बेबी प्लान करें। हम यहां तक कि अभी बच्चे के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।


Popular posts
कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी अखबार 'बॉस्टन ग्लोब' ने 15 पन्नों का शोक संदेश छापा, सोशल मीडिया पर शेयर हुईं तस्वीरें
Image
एक्सपर्ट्स बोले- अमेरिका पाबंदियों में ढील देने से पहले कोरोना टेस्टिंग को 3 गुना बढ़ाए, नहीं तो हालात बिगड़ेंगे; अभी एक दिन में 1.46 लाख टेस्ट हो रहे
Image
एंटी-कोविड पाठशाला में A से Z तक समझें संक्रमण से बचाव के 26 तरीके, A यानी अवॉइड गैदरिंग और B यानी बी-सेफ
इस बैग में डिप्स्ले, स्पीकर और पावरबैंक भी दिया; चोरी होने पर स्मार्टफोन से हो जाएगा ट्रैक
जर्मनी ने कोरोनावायरस से हुए नुकसान की भरपाई के लिए चीन को 12 लाख करोड़ रुपए का बिल भेजा